जयपुर: बदलते मौसम के साथ ही मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी है और साथ ही विभाग ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट कर व्यवस्थाएं सुचारु करने व आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. शहर में फोगिंग भी शुरू करवा दी गई है.
प्रिन्सिपल एस.एम. एस. मेडिकल कॉलेज डॉ. सुधीर भण्डारी ने आमजन से अपील की कि वे कूलर, गमले, मटके आदि की नियमित रूप से सफाई करें. फ्रीज के पीछे की ट्रे में सबसे अधिक लार्वा पनपता है, जहां किसी का ध्यान नहीं जाता इसलिए फ्रीज की ट्रे नियमित रूप से साफ करें.
संयुक्त निदेशक जोन जयपुर डॉ. एस. के. भण्डारी ने बताया कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास करते हुए सतर्कता बरत रहा है. विभाग ने आमजन को जागरूक करने और एंटीलार्वा गतिविधियां करने के लिए टीमें लगाई हैं. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शहर में घरों में सर्वे किया जा रहा है व जनमानस को मौसमी बीमारियों के प्रति आगाह किया जा रहा है. इसके अलावा शहर में फोगिंग भी शुरू करवा दी गई है.
उप सयुक्त निदेशक जोन जयपुर डॉ यदुराज सिंह ने बताया कि विभाग ने समस्त जोन सीएमएचओ को अपने ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पाबंद करते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया कि ऐसी बीमारियों में बुखार, कंपकंपी, पसीना आना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, जी मचलना और उल्टी आदि की शिकायत होती है, ऐसा होने पर तुंरत चिकित्सक से संपर्क करें.