टंडवा: टंडवा के लरंगा गांव स्थित भीषण सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों में से एक की मौत हो गई और दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिससे टंडवा गमों में डूब गया. छठ पूजा के समय हुई इस घटना ने सबको झकझोर दिया. वहीं ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है.
बता दें कि इस घटना को लेकर वहां के लोगों ने मार्ग जाम कर हंगामा किया और मुआवजा की मांग की.
जानकारी के अनुसार टंडवा पोस्ट ऑफिस चौक निवासी अशोक साव उर्फ दल्लू का 28 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार साव व 25 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार साव अपनी मारुति वैन से कल्याणपुर बाजार खैनी बेचने जा रहे थे. इसी दौरान उन दोनों को लरंगा गांव स्थित एक ट्रक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मारुति वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई एवं उसमें सवार दोनों सगे भाई वैन में ही दब गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वैन से दोनों भाइयों को बाहर निकाल कर एक निजी वाहन से टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां चिकित्सक के द्वारा गाड़ी चला रहे चालक सौरभ कुमार साव को मृत घोषित कर दिया तथा गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा घटना स्थल पर सड़क जाम कर मुआवजा की मांग की जा रही है.
इस घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुधीर कुमार चौधरी ने दल बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया.