सिकन्दर शर्मा
दुमका: सरैयाहाट प्रखंड के हंसडिहा गोडा रोड स्थित बड़ा तलाब की युवाओं ने साफ सफाई की. गांव की सड़क से लेकर तालाब के दोनों ओर की साफ सफाई, छठ घाट पर सजावट के अलावा लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है.
मौके पर कृष्णा कुमार आर्यन, जसवाल पटेल सिंह, अजय मंडल, दीपक यादव, इंद्रजीत सिंह, सतवंत पंडित, अनूप मंडल, सनातन पंडित, नीरज पंडित सहित छठ पूजा समिति के युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे.