राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल 3 (Terminal 3) पर एक संदिग्ध बैग मिला जिसके बाद हर तरफ हडकंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर इस बैग की तलाशी ली जिसमें से RDX मिला है, जांच के तुरंत बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया .
मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को शुक्रवार रात करीब 1 बजे खबर मिली की एक संदिग्ध बैग रखा हुआ है. जांच में बैग से आरडीएक्स मिला, जिसके बाद एयरपोर्ट पर तुरंत तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी बैग की जांच की, आरडीएक्स मिलने के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और यात्रियों-गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था, जिसे सुबह 3 बजे फिर से शुरू कर दिया गया.
फिल्हाल बैग को सीआईएसएफ(CISF) की मदद से तुरंत हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है, इस बैग को अभी तक नहीं खोला गया है, मगर ऐसा कहा जा रहा है कि बैग के अंदर कुछ बिजली के तार है. इस घटना के बाद से ही एयरपोर्ट सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.