हैदराबाद: हैदराबाद में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी पति ने पत्नी को सिर्फ इस वजह से तलाक दे दिया. क्योंकि उसके दांत टेढे मेढ़े थे. पीड़िता रुखसाना बेगम ने आरोप लगाया है कि उसके पति मुस्तफा ने उसे खराब दांत होने की वजह से तलाक दिया.
पीड़िता के मुताबिक उसका पति उसके साथ कई महीनों से दुर्व्यवहार कर रहा था. एक दिन उसने मुझे तीन बार तलाक कहा और घर से चला गया. जब मैनें उसे फोन किया तो उसने कहा कि अब हमारे बीच कोई संबंध नहीं है. पीड़िता ने इस मामले में न्याय की गुहार भी की है.