रांची: रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के पदाधिकारियों और स्वीप के वरीय पदाधिकारी के साथ सर्वे करने वाली 40 टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये टीमें रांची में घर-घर पहुंचेगी जो रसोई गैस के सुरक्षित इस्तेमाल से जुड़ी जानकारियां देने और उपभोक्ताओं को उनका अधिकार बताने के साथ-साथ स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में भी सहयोग करेगी.
उपायुक्त ने टीम के सदस्यों से मुखातिब होते हुए बताया कि आपका काम काफी महत्वपूर्ण है, लोकतंत्र में सभी को वोट डालने का अधिकार मिले इसके लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि भरे हुए फाॅर्म से लोगों से संपर्क किया जायेगा ताकि समय रहते मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज किया जा सके.
इस अवसर पर आईओसीएल के चीफ एरिया मैनेजर रमेश कुमार, चीफ मैनेजर हरि दीपक, प्रबंधक नंदलाल कुशवाहा, वितरक रवि भट्ट, एसएन सिंह, अलोक सिंह, विरेन्द्र कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.