ब्यूरो चीफ
रांची: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होने के संकेत मिल रहे हैं. पहले चरण के लिए 2-3 दिसंबर, दूसरा चरण 9-10 दिसंबर, तीसरा चरण 16-17 दिसंबर और चौथा चरण 23-24 दिसंबर को समाप्त होगा. निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली के सूत्रों के अनुसार चुनाव की घोषणा होने से राज्य भर में आदर्श आचार संहिता लग जायेगी.
पहले चरण के लिए 9-10 नवंबर को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. दूसरे चरण के लिए 14 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. तीसरे चरण के लिए 20-21 नवंबर और चौथे चरण के लिए 28-29 नवंबर को नामांकन शुरू होगा. एक सप्ताह तक उम्मीदवारों को नामांकन के लिए समय दिया जायेगा. दो से तीन दिनों तक स्क्रूटनी और अन्य कार्य होंगे. दलों को प्रचार करने के लिए 13 से 15 दिनों तक का समय दिया जायेगा.
पहले, दूसरे और तीसरे चरण में उग्रवाद प्रभावित जिलों में मतदान कराने की संभावना दिख रही है. चुनाव को लेकर 250 से अधिक कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाता जागरुकता अभियान चलाने और स्वीप कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है. चुनाव आयोग को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्रमंडलवार चुनाव कराने का आग्रह भी किया गया था.
इससे पहले 30 सितंबर तक सभी तरह के स्थानांतरण, पदस्थापन का काम पूरा करने का आदेश भी दिया गया था. 12 अक्तूबर को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से पुनरीक्षित मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दिया गया था.