कर्मवीर,
रांची: रोटरी क्लब रांची में रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर गोपाल खेमका ने बताया कि रोटरी इस वर्ष झारखंड और बिहार में 200 हैप्पी स्कूल की स्थापना करेगा. उन्होंने कहा कि भारत में पिछले सौ वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगे रोटरी क्लब ने अब देश से अशिक्षा दूर भगाने का बीड़ा उठाया है. पोलियो उन्मूलन के बाद रोटरी क्लब ने पूर्ण साक्षरता हेतु एवं अशिक्षा दूर करने के लिए रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन पूरे झारखंड-बिहार में सक्रिय रूप से काम कर रहा है.
इसके लिए एक TEACH नामक मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है. इसका हर अक्षर एक विशेष प्रोजेक्ट है. टी अक्षर का अर्थ है टीचर्स सपोर्ट, ई का अर्थ है ई-लर्निंग, ए का अर्थ है एडल्ट लिटरेसी, सी का अर्थ है चाईल्ड डेवलपमेंट और एच का मतलब है हैपी स्कूल. इसी के आधार पर रोटरी क्लब अपने मिशन को पूरा करने में लगा है.
गोपाल खेमका ने रोटरी क्लब रांची द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल आदि के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की. रोटरी गवर्नर ने रोटरी क्लब के बिहार-झारखंड डिस्ट्रिक द्वारा बच्चों के हृदय में छेद का ऑपरेशन कराये जाने की भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने बतलाया कि इस सत्र में रोटरी ने झारखंड बिहार के प्रिमेच्योर बेबी की आंखों की बीमारियों का निःशुल्क इलाज कराएगी. साथ ही गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को जिन्हें कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन की भी आवश्यकता है रोटरी उसका निःशुल्क इलाज करवाएगी.
रोटरी रांची के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि रोटरी क्लब ने पोलियो को खत्म करने के लिए जो अभियान चलाया था, वह सफल रहा. रोटरी क्लब की ओर से कई मरीजों का उपचार निशुल्क कराए गए हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
क्लब सचिव गौरव बगराये ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रोटरी क्लब रांची द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश तनेजा एवं धन्यवाद ज्ञापन अजयदीप वाधवा ने किया.
मौके पर सी एम गुप्ता, डॉ अनिल कुमार पांडेय, डॉ अनंत सिन्हा, जी सी सिंह, एस के मल्होत्रा, मनोज तिवारी, हरमिंदर सिंह, अजोय छाबड़ा, जोगेश गंभीर, राजीव मोदी, अनिल सिंह, रेखा सिंह, शाहिद पॉल, सुरेश साबू, भंडारी लाल, मंजु गंभीर, डीआरआर राहुल राजगढ़िया, अमित अग्रवाल, अजय साबू, आशित महापात्रा, पवन जायसवाल, कांटा मोदी, विनीता सिन्हा, बी के घोष, एन के माखीजा, शिवेंद्र मोहन शर्मा, विनय महाराज, अंशु बहल, निवेदिता शर्मा, प्रदीप बहल, राजेशनाथ शाहदेव, रविन्द्र चड्ढा, प्रदीप चड्ढा, रश्मि अग्रवाल, प्रवीण राजगढ़िया आदि उपस्थित थे.