धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एवं मतदाताओं को मतदान के पश्चात अपनी सेल्फी को ‘जिला निर्वाचन ऑफिस’ के पोर्टल में अपलोड करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने आज समाहरणालय परिसर में सेल्फी ज़ोन का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि सेल्फी ज़ोन को विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोग आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित होंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सेल्फी ज़ोन के अलावा मतदाता जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया है. सभी मतदान केंद्रों, हाट बाजार, सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसमें लोगों को चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है एवं उनसे मॉक पोल भी कराया जा रहा है. अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया को बताया जा रहा है.
उन्होंने कहा जागरूकता रथ से लोगों को स्थानीय भाषा में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही सिगनेचर कैंपेन व अन्य माध्यमों से भी मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. बार वैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान का प्रतिशत कम रहा.
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल उपस्थित थे.