ब्यूरो चीफ,
रांची: झारखंड के 81 सीटों के लिए पांच चरणों में वोट डाले जायेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 30 नवंबर को 13 सीटों के लिए मत डाले जायेंगे. दूसरे चरण के लिए 20 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को वोट पड़ेंगे. तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा.
चौथे चरण में 15 सीटों के लिए 16 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. पांचवें और अंतिम चरण के लिए 16 विधानसभा सीटों के लिए 20 दिसंबर को चुनाव होगा. अरोड़ा ने कहा कि मतगणना 23 दिसंबर को होगी. उन्होंने कहा कि पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. राज्य में 19 जिले उग्रवाद प्रभावित जिले हैं, जिसमें से 13 अति उग्रवाद प्रभावित जिले हैं. इन जिलों के 67 सीटों पर आयोग की विशेष नजर रहेगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.
2.26 करोड़ से अधिक मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार पहले चरण के लिए अधिसूचना छह नवंबर को जारी की जायेगी. पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 नवंबर तय की गयी है. उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच 14 नवंबर को की जायेगी. 16 नवंबर तक उम्मीदवार को अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
30 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. 20 सीटों के लिए नमांकन भरने की अंतिम तिथि 18 नवंबर तय की गयी है. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 21 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. सात दिबंसर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा.
तीसरे चरण के लिए अधिसूचना 16 नवंबर को जारी की जायेगी.
25 नवंबर तक सभी दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन भर पायेंगे. 28 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की गयी है. तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को मतदान डाला जायेगा. चौथे चरण के लिए अधिसूचना 22 नवंबर को जारी की जायेगी. 29 नवंबर तक नामांकन पत्र भरा जायेगा. 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, जबकि दो दिसंबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन को वापस ले सकते हैं. चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को वोट डाला जायेगा. पांचवें चरण के लिए 26 नवंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी.
तीन दिसंबर तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे. चार दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि छह दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की गयी है. 20 दिसंबर को पांचवें चरण के लिए वोट डाले जायेंगे.