रांची: रांची के हिनू स्थित एक हार्डवेयर दुकान में सुबह लगभग 9 बजे अचानक आग लग गई.आग लगते ही दुकान मालिक और स्थानीय लोगों ने झारखंड अग्निशमन सेवा को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई.
आग की विभीषिका इतनी बड़ी थी कि फायर ब्रिगेड के एक टैंकर का पानी तुरंत खत्म हो गया, इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. मौके की नजाकत को समझते हुए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और घटना स्थल पर पहुंची.
स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी भी आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पाया है. अगलगी इतनी भयंकर है कि बिरसा चौक से काले धुएं की लपटें आसानी से देखी जा रही है.
आग इतनी भयंकर लगी है कि पूरे इलाके में धुआं छा गया है. पेंट और हार्डवेयर के समान जलने से धुआं उत्पन्न होने के कारण इलाके के लोगों को सांस लेने में भी भारी समस्या होने लगी है.
स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए बिरसा चौक पर यातायात मार्ग को परिवर्तित कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास लगातार जारी है.