<strong>पंकज सिन्हा</strong> <strong>लातेहार:</strong> लातेहार जिले में आज छठ पर्व को लेकर काफी भीड़ देखी गई. सुबह से ही फल, दूध सहित पूजा समान की बिक्री जोरो पर है. वहीं लोगो में काफी उत्साह भी देखा गया. फल दुकान, पूजा सामग्री सहित कई दुकान पूरी तरह सजे हुए हैं.