चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने इसकी घोषणा की. नव निर्वाचित विधायकों ने विधायक दल का नेता चुनने का निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया था. शुक्रवार को चंडीगढ़ में सेक्टर 9 स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक हुई थी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बैठक में ही हुड्डा के विधायक दल के नेता चुने जाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि नेता कौन है, जनता किसे चाहती है, ये आपको मालूम है.