रामगढ़ 26 जून: गोला रोड के राधाकृष्ण कॉलोनी स्थित आनंद साईं दरबार के नवे वार्षिकोत्सव का समापन अटूट भंडारा के साथ किया गया।
इस भंडारे में रामगढ़ के हर जगह से आए हुए हजारों लोगों ने साईं बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर से सायंकाल तक प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी रही।

आनंद साईं दरबार के नवे वार्षिकोत्सव 3 दिन तक मनाई गई जिसकी शुरुआत सोमवार को पालकी यात्रा के साथ हुई।
पालकी यात्रा में साईं बाबा को पालकी में बिठाकर पूरे नगर का भ्रमण कराया गया जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
इसी निमित्त आनंद साईं दरबार की स्थापना के दूसरे दिन मंगलवार को मंदिर प्रांगण में विशेष पूजन किया गया था जिसके तहत बाबा का सिंगार कर पूजन किया गया।
तत्पश्चात संध्या समय भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें उपस्थित भजन गायक ध्रुव कुमार, कमल बगड़िया, चिंटू मिश्रा, दुर्ग कुमार, प्रिया , हरेंद्र ठाकुर एवं अन्य गायकों ने साईं बाबा के एक से एक भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं आज के भंडारा में अतिथि के रूप में कई गणमान्य लोग शामिल हुए। उनमें से मुख्य रूप से अरुण सिन्हा, खोगेंद्र साव, डॉक्टर ए के सिंह, तिलक राज मंगलम, रंजन सिंह छोटन, मनोज मंडल, नन्द किशोर गुप्ता , डॉ दिलीप, परमेश्वर साहू, ज्ञानी शर्मा , सीपी संतन ,भीम साहु,अजित जयसवाल, शिव शंकर साहू, आनंद प्रताप सिंह, मुन्ना सिन्हा संतोष सिंह, मनोज महतो, रंजन सिंह उर्फ छोटन नंदकिशोर गुप्ता, कमल बगड़िया, जितेंद्र प्रसाद, मनोज मंडल, आनंद प्रताप सिंह, संतोष सिंह, कौशल सिंह, ललन साह, श्रीकांत साहू , देवा, संजय सिन्हा, अनुज गौरव, मुन्ना सिन्हा, धनंजय कुमार पुटुस, रवि मिश्रा, सुशील यादव, भीम सिंह, चौहान, अजय गुप्ता, व्यास साव, आरिफ कुरेसी, अयूब, ललन साव, सन्नी, रितेश कश्यप , आकाश शर्मा, विशाल शर्मा, कक्कू सिंह दिलीप राज, सुमित कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भंडारे का आनंद लिया।