रांची: इंडिया-बी और इंडिया-सी के बीच 2 नवंबर को रांची में देवधर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला गया. टॉस जीत कर इंडिया-सी के कप्तान शुभमन गिल ने पहले बालेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह 1 रन के निजी स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए.
बता दें कि 70 रन के स्कोर पर ही उनके टीम के 4 विकेट गिर चुके थे. उसके बाद विराट सिंह और दिनेश कार्तिक ने टीम को संभाला. टीम का स्कोर जब 126 रन था, तब दिनेश कार्तिक भी 34 रन बनाकर आउट हो गए.
उसके बाद अक्सर पटेल ने अपने धुंआधार पारी से टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया.
विराट सिंह और अक्सर पटेल के सहयोग से इंडिया-सी ने 50 ओवर में 280 रनों का टारगेट खड़ा किया.
विराट सिंह ने 96 गेंदों में 76 रन और वहीं अक्षर पटेल ने 61 गेंदों में 98 रनों का योगदान दिया.
इंडिया-बी की ओर से शाहबाज नदीम ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए. कल इंडिया-ए, इंडिया-सी से हार कर यह टूर्नामेंट जीतने के दौड़ से बाहर हो गई.