रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कर दिया. चुनाव 5 चरणों में कराया जाएगा. 30 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा.
इस चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा. 2014 के जैसे हीं अब 2019 में भी पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई है.
झा मु मो ने चुनावी तैयारी पूरी होने का दम भरते हुए इसका स्वागत किया है. वहीं मौजूदा हालात ठीक न होने की बात कह कर, पांच चरणों में चुनाव करवाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.