बोकारो: चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के 24 घंटे के अंदर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने पत्रकार वार्ता कर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले राजनीतिक दल या नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न हो सके.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया बोकारो जिले के बेरमो और गोमिया विधानसभा के लिए तीसरे चरण में 12 दिसंबर और बोकारो एवं चंदनकीयारी विधानसभा के लिए चौथे चरण 16 दिसंबर को मतदान निर्धारित है.
उन्होंने बताया, चुनाव आयोग आचार संहिता को लेकर काफी सख्त है. जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में से किसी भी तरह के योजनाओं या केन्द्र व राज्य सरकार से संबंधित प्रचार प्रसार के पोस्टर बैनर 24 घंटे के अंदर उतार लिए जाएंगे.
जबकि जिले भर से राजनीतिक दलों व नेताओं से संबंधित बैनर पोस्टर व दीवार लेखन 72 घंटे के अंदर हटाने वह मिटाने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा जिले के एसपी पी मुर्गन ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो इसके लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने बताया, जिले का बेरमो और गोमिया नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सर्च अभियान भी चलाया जाएगा. सीमावर्ती जिलों व राज्यों से तालमेल कर नक्सलियों पर अंकुश लगाने की योजना पर पुलिस काम कर रही है.
असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस की विशेष नजर है. जगह-जगह चेक नाका बनाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. एसपी ने कहा, किसी भी सूरत में चुनावी प्रक्रिया में किसी को बाधा पहुंचाने नहीं दिया जाएगा.