नई दिल्ली: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पार्किंग को लेकर ये विवाद शुरू हुआ और हंगामा बाद में काफी बढ़ गया. इस विवाद के दौरान फायरिंग होने की भी खबर है. एक वकील को ज्यादा चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान कवरेज के लिए वहां गये कुछ पत्रकारों को भी पीटे जाने की खबर है.
साथ ही पुलिस की एक गाड़ी को भी जलाए जाने की खबर है. फिलहाल इस मामले में और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. इस बीच अतिरिक्त पुलिस बल और दमकल की गाड़ियों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस और वकीलों में झड़प के बाद तनाव अब भी बरकरार है.