दुमका: दुमका के वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची से किसी कारणवश छूट गया है उनको ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सोमवार को विशेष कैम्प लगाया जाएगा. इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा एक विस्तृत आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. निदेश में सभी बी.एल.ओ. को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति बूथों पर रखने को कहा गया है. वे इस मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनायेंगे और जिनका नाम इस सूची से छूट गया हो, उनके लिए प्रपत्र-6 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से जोड़ेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से मीडिया से इस स्पेशल कैम्प के विशेष प्रचार-प्रसार की अपील भी की गयी है.
साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के द्वारा सभी बी.एल.ओ. को निर्देशित किया गया है कि वे स्पेशल कैम्प के लिए निर्धारित तिथि को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के साथ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे. साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची की एक प्रति रखी जाय, ताकि मतदाता उसमें अपने नाम की जांच कर सकें. इसके अलावा बी.एल.ओ. द्वारा मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से पढ़कर भी सुनाया जाए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6 रखेंगे.
प्राप्त सभी प्रपत्र-6 का बी.एल.ओ द्वारा भौतिक सत्यापन शीघ्र कराते हुए सत्यापन प्रतिवेदन ईआरओ को सौंपा जाए. ईआरओ द्वारा विहित प्रक्रिया के अनुसार निबंधन हेतु प्राप्त प्रपत्र-6 का निस्तार 11 दिनों के अंदर किया जाए. साथ ही कहा गया है कि अभियान के दौरान निबंधन हेतु प्राप्त प्रपत्र-6 की जानकारी विभाग को अभियान के अगले दिवस उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के द्वारा सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि सभी मतदाता मतदान के पूर्व मतदाता सूची मेें एक बार अपने नाम की जांच कर निश्चित हो जाए, ताकि छूटे हुए सभी योग्य नागरिकों का निबंधन मतदाता सूची में हो सके.