कृष्णा: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के जग्गय्यापेट मंडल के गरिकापाड़ू चेकपोस्ट के पास रविवार अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से विजयवाड़ा जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी छोर से आ रही एक ऑटो से जा टकराई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.
मृतकों की पहचान महबूबनगर जिलावासियों के रूप में की गई है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे की वजह कार की अधिक तेज चलना बताया जा रहा है.