खूंटी: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा खूंटी के अनिगड़ा स्थित एसजीवीएस अस्पताल में आज विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया. खूंटी के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में फोस्टर केअर और स्पॉन्सरशिप के बारे विस्तार से उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई. साथ ही एसिड अटैक में मिलने वाली कानूनी सहायता की भी जानकारी दी गयी.
बच्चों के संरक्षण और पालन पोषण के लिए जरूरी कानूनी पहलुओं की जानकारियां दी गईं. साथ ही घर-गांव में होने वाले छोटे-छोटे पारिवारिक विवादों, आपसी झगड़ों को लेकर किस तरह मामलों का निपटारा किया जा सकता है, और किस तरह के मामलों को लोक अदालतों में लाया जाता है इसकी जानकारी दी गयी. बच्चों के अधिकार और माता पिता के कर्तव्यों की जानकारी भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्यों ने दी.
बच्चों से संबंधित किस तरह के मामलों में जुवेनाइल कोर्ट जा सकते है इसकी भी जानकारी दी. साथ ही महिला एवं बाल मित्र थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने संबंधी जानकारी भी साझा की गयी. विधिक जागरूकता शिविर में अधिवक्ता मिलन कुमार दास, देवराज कुमार भगत, रानी देवी मिंजुरिया, निर्मला देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.