हजारीबाग: कोर्रा थाना अंतर्गत गांधी मैदान में एलएनटी के द्वारा बनाए जा रहे सप्लाई वाटर टैंक में रविवार को मटवारी के दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों की पहचान मटवारी के धनंजय कुमार के पुत्र 10 वर्षीय प्रिंस कुमार वहीं विनोद रजक का एकलौता पुत्र यायुश कुमार की मौत हो गई.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एलएनटी के द्वारा गड्ढा खुदवाया गया था. जिसमें करीबन 12 फीट गड्ढा करवाया गया था लेकिन पूर्व में विधायक मनीष जयसवाल के द्वारा मोहल्ला वालों के विरोध करने के बाद एलएनटी का काम रुकवा कर गड्ढे की घेराबंदी कर दी गई थी.
रविवार को छठ पूजा खत्म होने के बाद मोहल्ला के 4-5 बच्चे गांधी मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए गए थे. इसी दौरान गेंद गड्ढे के घेराबंदी के अंदर चला गया जिसके बाद दोनों बच्चे नीचे से घुसकर गेंद निकालने के लिए चले गए और दोनो बच्चे गड्ढे में गिर गए.
वहीं खेल रहे बच्चों ने दोनों को डूबता देख कर आसपास के लोगों को बुलाया. फिर स्थानीय लोगों ने गड्ढे में डूब कर दोनों बच्चों को निकाला. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भेज दिया गया.
परिजनों ने उन्हें आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.