हजारीबाग: लोक आस्था के पर्व छठ के अवसर पर दिशा साईं फाउंडेशन के तत्वाधान में झील परिसर में प्रेस क्लब के पास दुग्ध वितरण शिविर लगाया गया. जिसमें छठ घाट पर आने वाले छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच दूध वितरण किया गया.
शनिवार को संगठन से जुड़े सदस्यों ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच दूध वितरण किया वहीं रविवार को फाउंडेशन की ओर से छठ व्रतियों के लिए गरमा-गरम चाय की व्यवस्था की गई थी. जिसका लाभ श्रद्धालुओं ने उठाया.
फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि पिछले एक दशक से फाउंडेशन लगातार शिविर का आयोजन कर श्रद्धालुओं के लिए दूध चाय वितरण का काम करता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिशा साईं फाउंडेशन की ओर से झील परिषद में प्रेस क्लब के सामने संध्या व सुबह अर्घ्य के लिए दूध और
चाय का वितरण किया गया.
फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उदय भान नारायण सिंह, अधिराज नारायण सिंह, रंजन चौधरी, संजय सरन, संस्था की अध्यक्षा रीना सिंह, सचिव अमित कुमार, सहयोगी चंदन, कुमार मंटू, कुमार राजीव, कुमार वरुण, कौशल वैभव, कुमार देवेंद्र भारद्वाज, विकास यादव, गौरव कुमार सिंह, सुजीत कुमार सहित कई लोगों ने अपने कठिन परिश्रम से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया.