धनबाद: झारखंड विधानसभा के बिगुल बजते ही जिला प्रशासन ने राजनीति पार्टी और सरकारी भवनों में लगे बैनर पोस्टर को 24 घंटे के अंदर जिला उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश के बाद झरिया विधनसभा क्षेत्र के लगाए राजनीति पार्टियों के होडिंग बैनर पोस्टर को हटाने का काम जिला अंचल अधिकारी राजेश कुमार के अगुवाई में किया गया जो झरिया कतरास मोड़ से लेकर 4 नंबर झरिया तक लगे होडिंग बैनर पोस्टर को हटाया गया जिसमें झरिया पुलिस भी मौजूद रहे.
वहीं अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू हो गया है झरिया विधानसभा के सभी जगह निरीक्षण कर रहे हैं किसी भी सरकारी भवन पर बैनर पोस्टर नहीं होने का निर्देश जिया गया. किसी भी जगह पर राजनीतिक दल का बैनर पोस्टर नहीं होना चाहिए. किसी भी राजनीति दल का पार्टी बैनर पोस्टर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.