बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त साहेबगंज ने विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता पुरे जिले में लागू है और इसका अनुपालन काफी सख्ती के साथ किया जायेगा.
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि सार्वजनिक स्थलों से अपना झंडा, पोस्टर हटा लें. साथ ही कोई भी सभा या कार्यक्रम करने से पूर्व जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर लें.
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सभी को करना अनिवार्य
जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सभी को करना अनिवार्य है. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही राशि एवं संपत्ति अपने साथ ले जाने का निर्देश राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया.
साथ ही किसी जुलूस या सभा करने से पूर्व भी सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेना होगा.
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नज़र
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की नजर सोशल मीडिया पर भी रहेगी, इसलिए कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट सोशल मीडिया पर न करें. उनके अनुसार जिला के सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जायेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर किसी भी प्रचार सामग्री के प्रकाशन या प्रचार संबंधी वीडियो बनाने से पहले जिला स्तरीय एमसीएमसी कमिटी से अनुमति लेना होगा.
बैठक में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अनुज कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, विकाश पालिवाल, निदेशक, डीआरडीए उत्कर्ष कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी , साहेबगंज पंकज कुमार साव, नजारत उपसमाहर्ता, संजय कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, बालकिशोर महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.