हजारीबाग: सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम जुलजुल में कलकता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाला परिसर में गोपाष्टमी मेले का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया. मेले में बड़ी तादाद में गौभक्त उपस्थित हुए. विशेष रूप से हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल भी शरिक हुए और गौशाला स्थित गायों को चोकर – गुड़ खिलाया.
गौशाला मेला के दौरान वृद्ध ब्रजकिशोर जायसवाल ने खूब मस्ती की और विभिन्न स्टालों में जाकर व्यंजनों का लुप्त उठाया. वहीं मेले के आकर्षण का केंद्र रहे सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी भी खिंचवाई. ब्रजकिशोर जायसवाल का यह अनोखा अंदाज देख मेले में उपस्थित सभी लोग हतप्रभ रह गए. गौशाला समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत और सम्मान भी किया गया.