टेलीकॉम जगत में इस समय जबरदस्त Competition देखने को मिल रहा है. सभी कंपनियां अपने-अपने ग्राहकों को सस्ते ऑफर्स उपलब्ध कराकर खुश करने में लगी हुई हैं, ऐसे में भला जियो कैसे पीछे रहता. जियो द्वारा फ्री कॉल बंद किए जाने के बाद सभी ग्राहक कंपनी के खिलाफ हो गए थे. ऐसे में जियो ने अपने ग्राहकों को एक स्पेशल ऑफर पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को ₹199 में 365 दिनों वाला ऑफर दिया जा रहा है.
₹199 में मिलेगा 365 दिनों वाला ऑफर…
इस नए ऑफर को जियो ने ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट पेटीएम् से साझेदारी कर पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को ₹1,500 का कैशबैक दिया जा रहा है. अगर आप जियो में ₹1,699 की कीमत वाला 365 दिनों वाला रिचार्ज पेटीएम के माध्यम से कराते हैं. तो आपको ₹1,500 का कैशबैक दिया जाएगा. जिसका इस्तेमाल आप अगले जियो रिचार्ज और शोपिंग के लिए कर सकते हैं. जिसके बाद आपको 365 दिनों वाला ऑफर ₹199 में पड़ेगा.
जियो के इस ऑफर में ग्राहकों को कॉल, इंटरनेट और एसएम्एस की सुविधा दी जा रही है. यानी इस ऑफर को कराने के बाद ग्राहकों को 365 दिनों के लिए बार-बार के रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा. जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, जियो से जियो पर, साथ ही प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा और प्रतिदिन 100 फ्री एसएम्एस दिए जा रहे हैं . इसके अलावा ग्राहकों को इसमें जियो की प्रीमियम ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहे हैं.