हजारीबाग: झारखण्ड की धरती पर हज़ारीबाग में पहली बार साईं बाबा का चरण पादुका का आगमन होने जा रहा है औऱ साथ में ‘साईं लीला’ का संगीतमय कार्यक्रम हज़ारीबाग साईं परिवार के द्वारा किया जा रहा है.
शिरडी के बाबा ‘प्रवीण महामुनि’ के द्वारा यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. संगीतमय कार्यक्रम 7 नवम्बर 8 नवम्बर व 9 नवम्बर को हज़ारीबाग के केशव हॉल के मैदान में वृहद रूप से होगा.
कार्यक्रम में 7 नवम्बर को चरण पादुका दर्शनम व नाट्य रूपांतरण, 8 नवम्बर को नाट्य रूपांतरण व भजन संध्या व अंतिम दिन 9 नवम्बर को संगीतमय प्रस्तुति व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हज़ारीबाग साईं परिवार के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है.
वहीं साईं बाबा के चरण पादुका के आगमन को लेकर हजारीबाग सहित आसपास के भक्तों व श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिख रहा है.
वहीं साईं परिवार के लोगों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम जानकारी देते हुए चरणपादुका आगमन से लेकर समस्त कार्यक्रमों में भागीदार बनते हुए पूण्य के भागी बनने की अपील की है.