हजारीबाग: चाणक्य एकेडमी सेंटर में जेपीएससी का नया बैच आगामी शुक्रवार 15 नवंबर 2019 से शुरू किया जा रहा है. नए बैच में सिविल सेवा परीक्षा के अनुभवी विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों को हिन्दी और इंग्लिश दोनों माध्यम मे पढ़ाया जाएगा. 15 नवंबर से शुरू हो रहे बैच में झारखंड स्पेशल की क्लास चलेगी, जिसके बाद सामान्य अध्ययन की क्लासेस निरंतर चलेगी. यह जानकारी हजारीबाग प्रबंधन टीम ने दी.
ज्ञात हो कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा यह सूचना जारी किया गया है कि आगामी 12 जनवरी 2020 को 7वीं, 8वीं और 9वीं जेपीएससी की प्रांरम्भिक परीक्षा ली जाएगी. उसी को ध्यान में रखकर चाणक्य आईएएस एकेडमी हजारीबाग सेंटर द्वारा मात्र 2 महीनों में जेपीएससी का क्रैश कोर्स उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें 100 विद्यार्थियों को लक्ष्य लेकर पूर्ण से परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा. संस्थान का यह प्रयास है कि हजारीबाग रामगढ़ चतरा और कोडरमा जैसे छोटे जिलों से ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त हो. सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी के लिए यह सुनहरा मौका है. बैच में सीटों की संख्या लिमेटेड है इसलिए विद्यार्थी जल्द से जल्द संस्था में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं एवं विद्यार्थियों के लिए चाणक्य आईएएस एकेडमी दृढ़ संकल्पित है.
सोशियोलॉजी ऑप्शनल का नया बैच 7 नवंबर से
प्रबन्धक टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सिविल सेवा परीक्षा 2020 को ध्यान में रखते हुए चाणक्य आईएएस एकेडमी हजारीबाग सेंटर में सोशियोलॉजी ऑप्शनल का नया बैच गुरुवार 7 नवंबर से शुरू हो रहा है. ऑप्शनल बैच के लिए विशेष तौर पर सक्सेस गुरु ए.के. मिश्रा के निर्देशानुसार दिल्ली से अनुभवी विशेषज्ञ को बुलाया गया है. अनुभवी शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को हिन्दी और इंग्लिश दोनों माध्यम में पढ़ाया जाएगा. यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह सुनहारा मौका है, जो मुख्य परीक्षा के महत्वपूर्ण ऑप्शनल पेपर की तैयारी कर सकते हैं. इससे विद्यार्थियों को दिल्ली जाने कि अवश्यकता नहीं पड़ेगी और हजारीबाग में रहकर ही तैयारी कर सकते हैं. नए बैच के अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी हजारीबाग सेंटर में आकार संपर्क कर सकते हैं.
नवीन पद्धतियों एवं शोध के माध्यम से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक महौल देगा संस्थान
नए बैच को लेकर चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक चेयरमैन सक्सेस गुरु ए.के. मिश्रा ने कहा है कि संस्था नवीन पद्धतियों एवं शोध के माध्यम से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक महौल उपलब्ध करा रहा है, साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित करने के लिए प्रतिभागियों को मनोवैज्ञानिक रूप से भी तैयार कर रहा है. चाणक्य आईएएस अकादमी का उद्देश्य अपने छात्रों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ एक प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोण विकसित करना है. जिससे वो केंद्र और राज्य दोनों सिविल सेवा परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपना परचम लहरा सके.