बरकट्ठा: प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष केवल प्रसाद के अंतिम संस्कार में विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि समेत कई लोग शामिल हुए. बताते चलें कि प्रसाद लगभग एक माह से रांची स्थित मेदांता अस्पताल में इलाजरत थे. जहां रविवार को इलाज के दौरान पूर्वाह्न लगभग तीन बजे अंतिम सांस ली.
खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा की आज हमलोगों ने अपना अभिभावक खो दिया. उनका निधन क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने अपना जीवन सदा समाजिक कार्यों में बिताया.
दिवंगत प्रसाद के अंतिम संस्कार में पहुंचे. शव यात्रा में पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, सुरेन्द्र पासवान, सुमन ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि भीम प्रसाद, दुर्गानंद झा, संजय प्रसाद, जीवन यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दर्शन सोनी, मुखिया रघुनाथ सिंह, अर्जुन साव बरही, नंदलाल मंडल, बासुदेव महतो, कुद्दुश अंसारी, मोईन खान, कलीम खान, राजकुमार नायक, केदार साव, देवेन्द्र पांडेय, प्रमिला बर्णवाल, प्रकाश चौधरी, मुकेश यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.