हैदराबाद: हैदराबाद में एक महिला तहसीलदार को सोमवार दोपहर उसके कार्यालय में जिंदा जला दिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला तहसीलदार विजया जब अब्दुल्लापुरमेट कार्यालय में अकेले थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इब्राहिमपट्नम के राजस्व अधिकारी अमरेंदर ने कहा कि महिला अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई और उनको बचाने के प्रयास में कार्यालय का एक कर्मचारी झुलस गया.
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया. एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति पर संदेह है क्योंकि वह घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज कराने गया था. दिन-दहाड़े इस घटना से तहसीलदार कार्यालय में आक्रोश है. हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा है.