खूंटी: आसन्न विधान सभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र 60-खूँटी एवं 59-तोरपा के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण पीठासीन पदाधिकारियों को लोयला इण्टर काॅलेज एवं लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी में दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कार्य क्षेत्र सहित मतदान की पूरी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण के क्रम में ईवीएम, वीवीपैट का संयोजन, सिलिंग एवं संचालन सहित विधिक एवं अविधिक, तृतीय एवं चतुर्थ पैकेटों की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान कराया गया.
प्रशिक्षण में विशेष रूप से माॅक पोल कराने, कंट्रोल यूनिट से माॅक पोल के दौरान पड़े मतों को क्लीयर करना एवं डाटा तैयार करना आदि का विस्तार से से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त खूंटी, प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग कनक व प्रवीण सिन्हा के देखरेख में मास्टर ट्रेनर शुभनारायण झा, प्रदीप कुमार ओझा, देवेन्द्र गोप, विष्णुनंद तिवारी, सतीश चन्द्र ज्ञानी, संजय कंडु लना, गुणाधर महतो, मुस्कु बड़ाईक सहित 40 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया.