चित्रकूट, 27 जून : उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय एक किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ दो युवकों द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आयी है।
Also Read This:- इंदौर : विधायक कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को 14 दिन का न्यायिक हिरासत में
थानाध्यक्ष के.पी. दुबे ने बुधवार को दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर गुरुवार को बताया, “मंगलवार शाम एक गांव में 17 वर्षीय लड़की अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के दो युवकों ने उसे जबरन घसीट कर अपने घर में बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर बुधवार सुबह छोड़ दिया।”
उन्होंने कहा, “पीड़िता के पिता की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लड़की का चिकित्सीय मुआयना कराया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।”
कब और कैसे किया अगवा:
सुभाषनगर निवासी एक युवक मजदूरी करता है। एक फरवरी को उसकी बेटी घर से सब्जी लेने किला छावनी गई थी। आरोप है कि उसी दौरान लल्ला ठाकुर निवासी हल्लू सराय जिला सम्भल ने अपने साथी जहीर निवासी मनौना आंवला, बबलू निवासी रहमानपुर बिशारतगंज, सत्यवीर, अकबर, सत्यवीर आदि के साथ मिलकर उसे जबरन डीसीएम में बैठा लिया। उसके बाद नशीला पदार्थ सुंघाकर ले गए। होश आने पर वह सम्भल के हल्लू सराय स्थित एक घर में बंद थी। जहां सभी चार महीने तक उससे दुष्कर्म करते रहे।
26 मई को किशोरी वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। इस दौरान पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती है। परिजनों को यह भी जानकारी मिली कि इज्जतनगर में रहने वाली ओमवती नाम की महिला जो खुद को कल्लू गैंग का सदस्य बताती है। वह देह व्यापार के लिए किशोरियों और बच्चों को अगवाकर किडनी निकलवाने का काम करती है। वह भी उसकी बेटी के अपहरण में शामिल है। पीडि़त परिवार ने सोमवार को एसएसपी के सामने पेश होकर शिकायत की तो मंगलवार को किला पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।