मुंबई: साल 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म पद्मावत के बाद दीपिका ने लंबे वक्त तक कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया. पता चला कि वह रणवीर सिंह के साथ शादी के लिए डेट्स बचा रही हैं. इसके बाद दीपिका ने फिल्म छपाक की घोषणा की. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि इसी बीच उनकी फिल्म महाभारत की घोषणा हो गई. इस बीच अब खबर है कि दीपिका ने एक और फिल्म साइन कर ली है. ये एक हॉरर फिल्म होगी. दीपिका पहली बार किसी हॉरर फिल्म में काम करती नजर आएंगी. फिल्म का नाम होगा अरुंधती और ये अनुष्का शेट्टी की तेलुगू भाषा में बनी फिल्म अरुंधती का हिंदी रीमेक होगी. वास्तविक फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी.
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जो जीवन में पहली बार जब अपने जन्म स्थान पर जाती है, तब उसे अहसास होता है कि वह काफी हद तक अपनी परदादी की तरह नजर आती है. इसके बाद वह काले जादू और तंत्र मंत्र की उस दुनिया में कदम रखती है जो आपको थ्रिलर और मिस्ट्री के एक बिलकुल अलग सफर पर ले जाता है. खबर है कि फिल्म की हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए गए हैं और दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. दीपिका ने हाल ही में ये कहा था कि वह जल्द ही किसी डार्क रोमांटिक फिल्म का हिस्सा बनेंगी. इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह इसी फिल्म की बात कर रही थीं.