मुंबई: वैश्विक बाजार से सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों की मुनाफावूसली से बीएसई के सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव भरा रुख देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165 अंक बढ़ने के बाद नीचे आ गया. फिलहाल, 38.17 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,340.13 अंक पर चल रहा है. कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 41.28 अंक यानी 0.10 प्रतिशत गिरकर 40,260.68 अंक पर आ गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 2.10 अंक यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 11,943.40 अंक पर चल रहा है. एक समय, निफ्टी 13.60 अंक गिरकर 11,927.70 अंक पर आ गया था.
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई। वहीं, दूसरी ओर येस बैंक में सबसे ज्यादा 3.40 प्रतिशत की तेजी आई. इसके अलावा हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो के शेयर दो प्रतिशत तक चढ़ गए.
कारोबारियों के मुताबिक, निवेशकों के मौजूदा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली करने से शेयर बाजार स्थिर कारोबार कर रहा है. अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बीच ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर थे.
डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में चार पैसे मजबूत
बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली करने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे बढ़कर 70.73 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि, घरेलू शेयर बाजार की मामूली बढ़त और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से रुपए की तेजी को दबाव रहा.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा गिरावट के साथ 70.80 रुपए प्रति डॉलर पर खुली. हालांकि, शुरुआती कारोबार में थोड़ा संभलते हुए 70.73 रुपए प्रति डॉलर पर चल रही थी. रुपया सोमवार को 70.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.06 प्रतिशत बढ़कर 62.17 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.