रांची: झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस कर तैयार है. पार्टियां चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में जोर – शोर से जुटी है.
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की है. सपा ने सारठ से विनोद ठाकुर (सविता), सिंदरी से हाफिजुद्दीन अंसारी और छतरपुर (सुरक्षित) से नरेश कुमार भारतीय को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि झारखंड में पांच चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 30 नवंबर से शुरू हो जायेंगे जो 20 दिसंबर तक चलेंगे. 23 दिसंबर 2019 को चुनाव के नतीजे आ जायेंगे. झारखंड में 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं, जिनमें 13 जिले अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं. कुल 67 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं.