रांची: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मलेशिया में बंद झारखण्ड के निवासी विकास महतो की रिहाई के लिए विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से मदद मांगी है .उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल एकाउंट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए इसकी मांग की है.
बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र के श्रीरामडीह निवासी गुरुचरण महतो का पुत्र विकास कुमार महतो (32) इमिग्रेशन कानून के उल्लंघन के आरोप में मलेशिया की जेल में पांच दिनों से बंद है. विकास 29 अक्तूबर 2019 को बाजार के लिए बाहर निकला था. तभी मलेशिया इमिग्रेशन के अधिकारियों ने वीजा की अवधि खत्म होने के कारण उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घटना की जानकारी उसके परिजनों को गिरफ्तारी के दूसरे दिन उसके मित्र हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भेलवारा निवासी अर्जुन महतो ने उसकी पत्नी बसंती देवी को फोन पर दी.
उन्होंने आगे ट्विट करते हुए कहा कि झारखंड के बेटे विकास महतो की मलेशिया से रिहाई एवं देश वापसी के लिए त्वरित कार्यवाही हेतु मदद करे. विकास अपने गरीब परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति है. विस्थापन ने अनेकों झारखंडी परिवारों की जिंदगी तबाह की है.