बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज: 2014 के विधानसभा चुनाव को अगर देखा जाए तो एनडीए प्रत्याशी दो जगह से काफी कम अंतर से जीते थे. एक ओर जहां बोरियों विधानसभा से भाजपा के ताला मरांडी झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम से मात्र 712 वोट के अंतर से जीत हासिल किया था. वहीं दूसरी ओर राजमहल विधानसभा के भाजपा के निवर्तमान विधायक अनंत कुमार ओझा झामुमो के उम्मीदवार मो0 ताजउदीन को मात्र 702 मतों से पराजित किया था.
अगर समीकरण मिला कर देखा जाए तो महागठबंधन एक साथ मिलकर इस चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी उतरता है, तो इस बार के विधानसभा चुनाव में बोरियों और राजमहल की सीट निकालना भाजपा के लिए उतना आसान नहीं होगा.