ज्योत्सना,
खुंटी: खूंटी जिला समाहरणालय सभागार में आज सभी राजनीतिक दलों और प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रणव कुमार पॉल ने बताया कि सभी राजनीतिक दल और प्रेस प्रतिनिधि आदर्श चुनाव आचार संहिता का बारिकी से पालन करें.
खूंटी जिला प्रशासन स्वच्छ, शांतिपूर्ण और नैतिकता के साथ चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है, इसमें सबकी भागीदारी आवश्यक है. कानून का पालन तभी होगा जब लोग जागरूक होंगे, इसलिए लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है.
राजनीतिक दलों के लोग सर्वप्रथम निर्वाचन संबंधी बैठक, आय व्यय रिपोर्ट और सभा सम्मेलन की अनुमति, प्रचार वाहन की अनुमति समेत अन्य सभी निर्वाचन कार्यों के लिए एक-एक प्रतिनिधि नामित करें और वही नामित प्रतिनिधि संबंधित राजनीतिक दलों का दायित्व पूरी जवाबदेही के साथ पूर्ण करें. जिससे चुनाव संबंधी कार्यों में अनावश्यक बाधा उत्पन्न न हो और आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध मामले दर्ज न किये जा सकें.
साथ ही प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारण कराए गए. विज्ञापनों का छानबीन, सत्यापन और प्रमाणीकरण और अन्य मामलों की गतिविधियों के संचालन पर निगरानी के लिए एमसीएमसी का गठन किया गया है. पेड न्यूज पर एमसीएमसी की निगरानी रहेगी और सुसंगत धाराओं के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी.