रांचीः पहले चरण में बीजेपी के लिए टिकट बांटना चुनौती है तो कांग्रेस के लिए भी टिकट बांटने की राह असान नहीं है. पहले चरण के 13 सीटों में से सात सीटों पर दो से तीन उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोंक रखी है.
ऐसे में टिकट नहीं मिलने वाले नेताओं को एकजूट करना भी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार लोहरदगा व गुमला से प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के भी चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन लोहरदगा से सुनैयना भगत ने भी दावेदारी पेश की है.
जानिए किस सीट पर कांग्रेस के हैं कितने दावेदार
मनिकाः रामचंद्र सिंह व भुनेश्वर उरांव.
पांकीः देवेंद्र सिंह बिट्टू, रामाशीष पांडेय व प्रमोद चौबे.
डालटनगंजः केएन त्रिपाठी, चंद्रशेखर शुक्ला व जयेश पाठक.
विश्रामपुरः ददई दूबे, विजय चौबे व अमृत शुक्ला.
हुसैनाबादः धनंजय तिवारी, सत्यनारायण सिंह व डॉ एम तौसिफ.
भवनाथपुरः केपी यादव, मृत्युंजय कुमार व मानस.
झामुमो के लिए है कम परेशानी
पहले चरण में टिकट बंटवारे को लेकर झामुमो को उतनी परेशानी नहीं होगी. गुमला में भूषण तिर्की या हेमंत टोप्पो में से एक को चुनना होगा. विशुनपुर में झामुमो के सीटिंग एमएलए चमरा लिंडा हैं.
वहीं गढ़वा में मिथिलेश ठाकुर के अलावा किसी पर झामुमो भरोसा नहीं जता सकती. अगर राजद के कोटे में चतरा, लातेहार और छत्तरपुर आया तो चतरा से सत्यानंद भोक्ता, लातेहार से विजय राम को टिकट मिल सकता है.
लेकिन छत्तरपुर में राजद के दो दावेदार हैं. जिसमें डॉ शशिकांत व राकेश रौशन के नाम शामिल हैं.