राजू वर्मा,
धनबाद : बाघमारा के नावागढ़ जलहरी काली मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ आज एक भव्य कलश जलयात्रा निकाल कर किया गया. जलयात्रा में कुल 501कलश शामिल किया गया. कलश जलयात्रा नावागढ़ जलहरी काली मंदिर के प्रांगण से निकल कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुये महेशपुर छठ तालाब गाजेबाजे के साथ पहुंचा .
इसमें महिलाएं एवं कुँवारी कन्याओं ने भाग लिया. इस दौरान छऊ नाच मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. विधायक ने क्षेत्र की शांति एवं मंगल कामना की प्रार्थना की. कमिटी सदस्य महानंद तिवारी ने महायज्ञ में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. वहीं जलयात्रा में बाघमारा विधायक ढुलू महतो,विधायक के बड़े भाई सह विधायक प्रतिनिधि सत्रुघ्न महतो सहित स्थानीय मुखियागण भी शामिल हुये.