रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने रांची स्तिथ पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 16 सीटो पर चुनाव लड़ेगी .उन्होंने कहा कि पिछले गत 25 जुलाई को हमारी बात हेमंत सोरेन से हुई थी तब उन्होंने कहा था कि सबलोग मिलकर चुनाव लडेंगे.
कितनी सीट किस पार्टी को मिलनी चाहिए इसपर भी चर्चा हुई थी. लेकिन अब जब चुनाव नजदीक है तो पार्टी को तब्बजो नही दी जा रही है . पार्टी की अनदेखी की जा रही है .
उन्होंने कहा जेएमएम छेत्र की बड़ी पार्टी है उन्हें बड़ा दिल दिखाने की जरूरत है. लेकिन जेएमएम इसपर विचार नही कर रही. इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है . वैसे उन्होंने कहा कि हमारी बात हेमंत सोरेन से हो रही है अगर हमें सम्मान जनक सीटें मिल जाती है तो हम महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे अन्यथा अगर सम्मानजनक सीटे नहीं मिलती तो हम अकेले चुनाव लडेंगे.
16 सीटे जहां से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव लड़ेगी
छतरपुर ,सिमरिया ,भवनाथपुर ,मांडु, बेरमो,डुमरी ,नाला ,कांके ,बहरागोड़ा, घाटशिला,जरमुंडी,हजारीबाग,बरकट्ठा ,रामगढ़, घाटशिला , और बोड़ियो है .