राजधानी में 4FAB एंटरटेनमेंट की तरफ से आगामी 23 नवम्बर को ‘’Mr. Miss. Mrs. Star Lucknow 2019’’ का शानदार आयोजन होगा. जिसमें पूरे प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आकर प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की प्रथम महिला मेयर संयुक्ता भाटिया व मशहूर टीवी कलाकार अनिल रस्तोगी मौजूद रहेंगे.
इस कार्यक्रम में सभी डिजाइनर्स को भी हुनर दिखाने का मौका दिया जायेगा. बता दें इस कार्यक्रम का आयोजन अपर्णा मिश्रा व आयुष यादव करा रहे है. इस शो में बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार भविष्य में आने वाले शो व फिल्मों में भी अच्छा प्लेटफ़ॉर्म दिया जायेगा.