हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थापित सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर का दुसरा दिन आला बद हड़ताल जारी रहा.
जिसकी वजह से दूरदराज से इलाज कराने आए मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है. जूनियर डॉक्टर तो अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं.
लेकिन उनसे इलाज नहीं होने के बाद अपने सीनियर रेसीडेंट डॉक्टरों के पास रेफर कर देते हैं वैसे स्थिति में सीनियर डॉक्टर ही मरीज का इलाज करते हैं.
मंगलवार को कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में जनरल फिजिशियन के जगह चर्म रोग डॉक्टर से काम लिया जा रहा है.
अगर इमरजेंसी में एक्सीडेंट मरीज को अस्पताल में इलाज कराना पड़े तो वैसे स्थिति में अस्पताल प्रबंधक द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया है.
जिसका नजारा मंगलवार की शाम अस्पताल में देखा गया. विष्णुगढ़ से सड़क दुर्घटना में घायल होकर इलाज कराने अस्पताल आए मरीजों को डॉक्टरों के अभाव में रिम्स रेफर किया गया.