हजारीबाग: विधानसभा आम चुनाव-2019 के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले के विभिन्न राजनीतिक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का संपन्न हुई.
मौके पर उपायुक्त ने कहा जिले में 18 हजार मतदाता 80 वर्ष की आयु अथवा इसके ऊपर हैं. वहीं 12 हजार मतदाता दिव्यांगों की श्रेणी में हैं.
इस प्रकार कुल 30 हजार मतदाताओं के लिए बैलेट बाॅक्स वोटिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं वैसे मतदाता जिनकी मतदान सूची में नाम छुटा हुआ है वो फार्म-6 भरकर या डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन एप्प में आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं.
मौके पर राजनीतिक दलों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दलों को यह अधिकार है कि वह प्रतिदिन ईवीएम का अवलोकन कर सकते हैं.
इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट/प्रतिनिधियों की सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराने को कहा ताकि आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सके.
वहीं आदर्श आचार संहिता के दौरान पोस्टर बैनर व प्रचार सामग्री इत्यादि लगाने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन आवश्यक है. मौके पर बूथ लेवल एजेंट बनाने की जानकारी दी गई.
इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित प्रश्न किये गये जिनके उत्तर दिये गये.