रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें इसके लिए जिला प्रशासन की स्वीप कोषांग द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है.
जिला सूचना एवं जनसंपर्क ईकाई, रांची में सूचीबद्ध झारखंड कला सहयोगी दल द्वारा रांची के कचहरी चौक और सिंह मोड़ हटिया में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
जिसमें कलाकारों ने आगामी 12 दिसंबर को होने वाले रांची विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनश्चित करने की अपील की.
साथ ही लोगों को सी विजिल ऐप के माध्यम से आदर्श अंचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 आदि की भी जानकारी दी.
कलाकारों ने लोगों को दिव्यांग और 80 साल से उपर के वरिष्ठ नागरिकों को मतदाताओं के लिए नई पोस्टल बैलट सुविधा के बारे में भी जानकारी दी.
कलाकारों ने लोगों से आगामी 12 दिसंबर को निर्भीक होकर किसी लालच और दबाव में आए बिना अपना मत प्रयोग करने की अपील की. साथ ही अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों और दिव्यांग जनों को मतदान केंद्र तक ले जाने में अपना-अपना कर्तव्य निभाने की भी अपील की.