ज्योत्सना,
खूंटी: आगामी चुनाव के मद्देनजर खूंटी जिले में लगातार मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में स्वीप कोषांग के पदाधिकारी सह आईटीडीए निदेशक हेमन्त सती ने बताया कि इस बार चुनाव में खूंटी बेहतर प्रदर्शन करेगा. मतदान को लेकर तीन कार्यक्रम बनाए गए हैं.
पहला है- युवाओं का मतदान कार्यक्रम, जिसका नाम होगा – मैं प्रथम, मैं प्रथम, मैं हूं सर्वप्रथम…… मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए 18 से 20 आयु वर्ग के वैसे मतदाता जो पहली बार और सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे, वैसे युवा मतदाता को जिला प्रशासन प्रशस्ति पत्र देगी, साथ ही पुरस्कार की राशि देकर सम्मानित करेगी.
दूसरा कार्यक्रम- 60 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए है, कार्यक्रम का नाम है- मैं आई, मैं आई, अपने साथ सैकड़ों लाई…..
इसमें वैसी महिलाएं जो 60 साल से ऊपर की हो चुकी है वैसी महिलाएं अपने साथ आदिक से अधिक 60 साल की महिलाओं को मतदान के लिए अपनी अगुवाई में मतदान केंद्रों पर लेकर आएंगी. वैसी महिला को पुरस्कृत किया जाएगा. महिला को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार की राशि देकर जिला प्रशासन सम्मानित करेगी.
तीसरा कार्यक्रम- आदिम जनजातियों के लिए बनाया गया है. इस बार खूंटी के मतदान केंद्रों में आदिम जनजातियों के लिए भी विशेष आयोजन किया गया है. आदिम जनजाति बिरहोर इलाके में जिस मतदान केंद्र पर ग्रामप्रधान सबसे ज्यादा बिरहोर लेकर आएंगे और शतप्रतिशत मतदान कराएंगे. वैसे ग्रामप्रधान को पुरस्कृत किया जाएगा, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार की राशि जिला प्रशासन देने का कार्य करेगी.
आगामी चुनाव में युवा मतदाता, वरिष्ठ महिला मतदाता और बिरहोर मतदाताओं पर जिला प्रशासन ने विशेष कार्यक्रम बनाया है. मतदान केंद्रों में इस तरह के प्रयोजन से मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ेगा. खूंटी जैसे नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाकों में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. इस बार चुनाव में खूंटी खिल-खिलाएगा और मतदान प्रतिशत में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगा.