बोकारो: जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल गोविंदपुर परियोजना स्थित कॉलोनी में देर रात चोरी करने आए दो चोरों को पकड़ा गया. कॉलोनी वासियों ने दोनों चोर को पकड़ व बांध कर जमकर पीटाई कर दी.
जिससे एक चोर मुबारक अंसारी 45 की मौत हो गई जबकि दूसरा चोर अख्तर अंसारी 40 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसका प्राथमिक इलाज डीवीसी की बोकारो थर्मल अस्पताल में करने के बाद बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मृतक व घायल दोनों चोर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के ही नईबस्ती का रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर कॉलोनी में स्थित बाइक कार सर्विस सेंटर में नई बस्ती निवासी मो. मुबारक अंसारी एवं मो. मुख्तार अंसारी चोरी के इरादे से देर रात्रि दुकान में घुस गये दुकान में खड़ी एक गाड़ी में से बैटरी व इलेक्ट्रिक मोटर चुरा रहे थे.
इतने में सर्विस सेंटर का मालिक जाग गया और चोरों को देखते ही शोर मचाने लगा. शोर सुन कर कॉलोनीवासियों सहित दुकान मालिक ने चोरों को चारों तरफ से घेर लिया और रस्सी से हाथ पैर बांधकर दोनों चोरों को पीटने लगे.
इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटित घटना की सूचना दे दी. मौके पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर घटना स्थल पहुंचे व दोनों को भीड़ से छुड़ा कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डीवीसी अस्पताल के चिकित्सकों ने मुबारक अंसारी को मृत घोषित कर दिया.
वहीं अख्तर अंसारी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने सर्विस सेंटर के मालिक हेमलाल महतो, कुन्दन महतो सहित दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
घटना के बाद घटना स्थल सहित अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
वहीं पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से एक महिला भी है.