बोकारो: बोकारो जिला में भारत देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गेल इंडिया कम्पनी द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. जिसको आक्रोशित रैयत विस्थापितों की मांगों की वजह से बन्द कर दिया गया. विस्थापित एक इंच भी काम को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं.
विस्थापितो ने अपनी भोज कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक गेल कम्पनी विस्थापितो के साथ बैठकर समझौता नहीं करती तब तक हम काम नहीं होने देंगे. यह भोज कार्यक्रम विस्थापित समाजसेवी तथा भारतीय विद्यार्थी विकाश संघ के नेता विजय तुरी के नेतृत्व में आयोजित की गई. जिसमें समाजसेवी दीपू मोदी का सराहनीय सहयोग रहा.
विस्थापित भोज कार्यक्रम का संचालन स्थानीय वास्तेजी गांव के रैयत ताजुद्दीन अंसारी के देख रेख में आयोजित की गई. जिसमें सराहनीय सहयोग नन्हे पाठक, मदन माझी, सन्तोष मुर्मू, मोहन माझी, विजू माझी, अनुज, भोला मांझी, दुलाल चन्द्र महतो, टिंकू बादशाह, डब्लू, तुलसी रजवार, इकबाल हुसैन, बबलू साह का मुख्य सहयोग रहा.
विस्थापितो की माने तो उनका साफ तौर से कहना था की हमारे 19 गांव 50 वर्षों से पंचायत से वंचित हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का हमें लाभ नहीं मिल रहा है. हमसे कम्पनी जब तक समझौता नहीं करेगी तब तक हम काम नहीं होने देंगे.