पंकज सिन्हा,
लातेहार: विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षक बी बाला जवाहर लातेहार पहुंचे एवं व्यय कोषांग के पदाधिकारियों के साथ परिसदन भवन में बैठक की. बैठक में व्यय प्रेक्षक जवाहर ने सभी व्यय कोषांग के पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के द्वारा किए जा रहे आय-व्यय पर नजर बनाए रखने की बात कही.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन हो इसका ख्यालय रखें. उन्होंने विधान सभा चुनाव को लेकर बनाए गए एफएसटी, एसएसटी समेत अन्य लोगों से आपसी समन्वय बनाकर क्षेत्र की गतिविधियों की भी जानकारी रखने का निर्देश दिया.
बैठक में उन्होंने कोषांग के पदाधिकारियों को अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर निर्देशित किया.
मौके पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, आत्मा के उप निदेशक सप्तमी झा समेत अन्य कोषांग के पदाधिकारी मौजूद थे.